सुलतानपुर: चिकित्सक हत्याकांड में नहीं तय हो सके आरोप, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले में हुए चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड के मामले में गुरुवार को भी सेशन कोर्ट में आरोप तय नहीं हो सके। मामले में बचाव पक्ष की तरफ से आरोपी रहे विजय नारायण सिंह की हत्या होने की सूचना कोर्ट को दी गई थी, परंतु उसकी मृत्यु आख्या पुलिस ने नहीं भेजी।

वहीं, बचाव पक्ष की तरफ से मौके का प्रार्थनापत्र दिया गया। कोर्ट में अजय नारायण, दीपक सिंह को जेल से कोर्ट लाया गया, जबकि जगदीश नारायण स्वयं कोर्ट में हाजिर अदालत आये। जिला जज जयप्रकाश पांडेय ने आरोप तय करने के लिए 30 अप्रैल की तारीख नियत की है। 

बीते 23 सितंबर को हुए हत्याकांड में मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह, उसके पिता जगदीश नारायण सिंह, चचेरे भाई विजय नारायण सिंह एवं धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग निवासी अजय के ड्राइवर दीपक सिंह को आरोपी मानते हुए आरोप पत्र दाखिल किया था। प्रापर्टी के विवाद में बीते दिनों दरियापुर तिराहे पर विजय नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें:-नोएडा: अश्लील Video बनाकर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान युवक ने की सुसाइड

संबंधित समाचार