लखनऊ: महिला अधिवक्ता की वायरल की आपत्तिजनक फोटो, शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर वृद्ध ने की हरकत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ठाकुरगंज पुलिस ने वृद्ध पर एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच

लखनऊ, अमृत विचार। ठाकुरगंज थाने एक महिला अधिवक्ता ने एक वृद्ध के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि वृद्ध ने उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन उसने वृद्ध के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। तब आरोपी ने उसकी फोटोग्राफ को एडिट कर उसकी आपत्तिजनक फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

ठाकुरगंज की रहने वाली महिला अधिवक्ता (40) ने बताया कि चौक कोतवाली के कमला नेहरू मार्ग निवासी अनिल जायसवाल उर्फ सिद्धनाथ (65) उनके मुवक्किल थे। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व अनिल उनसे शादी करने का दबाव बनाने लगे थे। इस पर पीड़िता ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

इसके बाद वृद्ध ने उनकी फोटोग्राफ को एडिट कर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर बना ली। इसके बाद वह उनके वाट्सएप पर अर्मादित मैसेज करने लगा। हिदायत देने पर आरोपी ने साथी अधिवक्ताओं के पास उनकी आपत्तिजनक तस्वीर भेज दी। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनिल जायसवाल पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पिता के पास भेजी बेटी की आपत्तिजनक फोटो

वजीरगंज की रहने वाली युवती इण्टरमीडिएट की छात्रा है। छात्रा का कहना है कि कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर कॉल आई थी। फोनकर्ता उससे गाली-गलौज करता था। इसी बीच फोनकर्ता ने उसका वाट्सएप हैक लिया। इसके बाद मोबाइल में सेव फोटोग्राफ को एडिट कर परिचितों और उसके पिता के पास भेज दी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें -श्रावस्ती में अज्ञात कारणों से लगी, आग दो मवेशी झुलसे

संबंधित समाचार