Kanpur में साइबर ठगों ने मंडलायुक्त की बनाई फर्जी आईडी...लोगों से मांगे रुपये, पुलिस ने FIR दर्ज की जांच की शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में मंडलायुक्त की फर्जी आईडी बनाकर मांगे रुपये

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने मंडलायुक्त अमित गुप्ता के नाम से फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर पर फर्जी आईडी और प्रोफाइल तैयार कर उसके माध्यम से लोगों से धनराशि मांगी। इस मामले उनके सहायक ने कोहना थाने में आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है।

नौबस्ता के पशुपति नगर निवासी मंडलायुक्त के सहायक देवेंद्र द्विवेदी ने तहरीर में बताया कि मंडलायुक्त के वास्तविक फेसबुक आईडी की प्रोफाइल फोटो का उपयोग कर साइबर ठगों ने उनकी फर्जी आईडी व प्रोफाइल तैयार की है।

इस फर्जी आईडी के माध्यम से विभिन्न व्यक्तियों से धनराशि मांगी जा रही है। धनराशि मांगे जाने के कई मामले सामने आए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि देवेंद्र द्विवेदी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: डंपर की टक्कर से पलटी कार, बचा परिवार; हादसे के कुछ देर बाद कार सवार की मां की घर में मौत

संबंधित समाचार