Kanpur: स्मारक संजोने वाली कंपनी करेगी गंगा पुल को रोशन; नगर आयुक्त ने विजया इन्फोटेक को दी यह जिम्मेदारी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। स्मारकों को संजोने और दोबारा निर्माण के लिए जानी जाने वाली कंपनी मेसर्स विजया इन्फोटेक अब पुराने गंगा पुल के गेट को रोशन करेगी। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने कंपनी को निर्माण कार्य करने की अनुमति दे दी है। कंपनी गंगा पुल गेट निर्माण की मूल सामग्री से मेल खाते हुए चूने के गारे से गेट का जीर्णोद्धार करेगी। इस कार्य में लगभग दो महीने लगेंगे।

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में मेसर्स विजया इन्टेक के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में गंगापुल के निरीक्षण की अनुमति मांगी गई। नगर आयुक्त के निर्देश पर अभियन्ता-2 दिवाकर भाष्कर ने कंपनी के साथ पुराने गंगा पुल का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि इंजीनियरिंग डिवीजन के माध्यम से गेटवे के आस-पास के विकास और रोशनी को भी मंजूरी दी है। 

बता दें कि एक खंभे में क्षति के कारण 2020 में पुल को बंद कर दिया गया था। गेटवे को भी छोड़ दिया गया था। ईंट की दीवार में दरारें आ गईं और साइट पर मलबा भर गया। हेरिटेज संरक्षण के क्षेत्र में एक प्रमुख गैर सरकारी संगठन इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज ने अपने स्वयं के लगभग 15 लाख के फंड से गेटवे की मरम्मत और जीर्णोंद्धार के लिए काम शुरू किया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नहर पटरी की सड़कें खुद बनाएगा सिंचाई विभाग; नगर निगम व PWD को एनओसी देने पर रोक

 

संबंधित समाचार