Kannauj: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड, एक आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार, कहीं चुनाव में गड़बड़ी के लिए तो नहीं हो रहे थे तैयार...

कन्नौज में अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Kannauj: अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड, एक आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार, कहीं चुनाव में गड़बड़ी के लिए तो नहीं हो रहे थे तैयार...

कन्नौज, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में गडबड़ी फैलाने के लिये तैयार हो रहे भारी मात्रा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे बरामद हुए।  

एसपी ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग अधिक हो जाती है। इसी को देखते हुए छिबरामऊ क्षेत्र में तैयार किये जा रहे अवैध शस्त्र फैक्ट्री को एसओजी प्रभारी कमल भाटी, छिबरामऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने 29 अप्रैल को सूचना पर ग्राम अकबरपुर स्थित पुराने खंडहर के पास संयुक्त टीम बनाकर घेराबन्दी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 24 अवैध असलहे व असलाहा बनाने के उपकरण बरामद किये।

एसपी अमित कुमार आनन्द ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के पास से चार देसी रायफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, चार देसी पौनीया 315 बोर, 14 अबैध तमंचा 315 बोर, एक देसी तमंचा अधबना 315 बोर व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये। 

मामले में आरोपी कौशलेन्द्र उर्फ शेरु पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना बेवर जनपद मैनपुरी को पकड़ा गया है। जबकि उसका साथी ब्रजेश शर्मा पुत्र नामालूम निवासी भरगैन जिला कासगंज फरार हो गया। 

एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की गई तो उस ने बताया कि वह असलहे बनाने का कार्य करता है। इस असलाहा फैक्ट्री से जो कमाई होती है उससे वह व उसका साथी परिवार का भरण पोषण करता है। चुनाव के समय यह अवैध महंगी कीमत में बिकते है। इसलिए वह गोपनीय स्थान पर पहुंचकर अवैध असलहे बनाने का काम करता है। आरोपी कौशलेंद्र उर्फ शेरू के खिलाफ भोगांव, छिबरामऊ में आर्म्स एक्ट के मुकदमें दर्ज हैं।

यह हुई बरामदगी

तीन देसी रायफल 315 बोर, एक राइफल डबल बैरल 315बोर, बंदूक देसी 12 बोर, चार पौनीया 315 बोर, 14 तमंचा 315 बोर, एक तमंचा अधबना 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक बड़ी आरी, एक फूकनी, एक प्लास, तीन रेती, एक पेचकस, एक सँड़ासी लोहा, एक रेलवे लाइन की पटरीनुमा, एक हथौडा, दो छेनी, पांच शुम्भी, एक शीशी में तेल, 14 स्प्रिंग व पांच लोहे की रोड बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार करने में शामिल रही टीम

निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी कोतवाली छिबरामऊ, कमल भाटी प्रभारी एसओजी, दरोगा पंकज कुमार प्रभारी सर्विलान्स, दरोगा सुरेश चन्द्र कोतवाली छिबरामऊ, के अलावा एसओजी टीम के हे.का. सुधीर कुमार, हे.का. रविन्द्र कुमार, हे.का. मनोज कुमार, हे.का. तेजप्रताप सिंह, सिपाही विकास अग्रहरि, गौरव कुमार, आदित्य सिंह, मनीष, इसी तरह सर्विलांस टीम के हे.का. दुष्यन्त यादव, सिपाही शुभम कुमार, शिवराज यादव, व छिबरामऊ कोतवाली के दरोगा तौकीर अहमद, सिपाही विकास कुमार, नरेश कुमार, हाकिम सिंह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुर के इस परिवार ने समाज को दिखाया आइना...जिस तरह की शादी, उसी तरह बैंड-बाजे के साथ लेकर आए घर, बेटी के भी छलके आंसू