शाहजहांपुर: 14 लाख की अफीम बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चौक कोतवाली तथा रोजा पुलिस ने चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साढ़े चार किलों अफीम तथा एक लाख दो हजार 824 रुपये बरामद किए है।

तस्कर झारखण्ड से अफीम लाकर बेचते थे। चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर को शुक्रवार की दोपहर एक बजे सूचना मिली कि बरेली मोड़ पर एक मादक पदार्थ तस्कर खड़ा और किसी का इंतजार कर रहा है। 

एसओजी को साथ में लेकर घेराबंदी करके तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया तस्कर रामकुमार निवासी सिन्टूआरी थाना गिद्धौर जिला चतरा झारखण्ड है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने जामा तलाशी में 680 रुपये बरामद किए है।

पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि झारखण्ड से लाकर बेचता है। पुलिस ने अभियुक्त का चालान कर दिया। टीम में एसओजी प्रभारी आरपी सिंह, उप निरीक्षक रोहित कुमार, कुलदीप कुमार, राजा रामपाल आदि थे। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही  है।

रोजा: थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार को शुक्रवार को दिन में चार बजे सूचना मिली कि जमुका अण्डर पास के तीन मादक पदार्थ तस्कर खड़े है और किसी का इंतजार कर रहे है। प्रभारी निरीक्षक ने एसओ जी को साथ में लेकर तीन तस्करों को दबोच लिया।

पकड़े गए तस्कर देवेंद्र निवासी फतेहगंज थाना वजीरगंज जिला बदायूं, ओमेंद्र निवासी फतेह नगला थाना वजीरगंज जिला बदायूं तथा पंकज कुमार निवासी चक थाना मानपुर जिला प्लामू है। पुलिस ने साढ़े तीन किलो अफीम बरामद की है।

 पुलिस ने एक लाख दो हजार 144 रुपये तथा चार मोबाइल बरामद किए है। पकड़ी गई अफीम की अंतराष्ट्रीय कीमत 11 लाख रुपये है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि झारखण्ड से अफीम लेकर बदायूं जा रहे थे। एक ट्रिप पर पांच हजार रुपये मिलते है। पुलिस ने तीनों तस्करों का चालान कर दिया। टीम में एसओजी प्रभारी आरपी सिंह, उप निरीक्षक राजा रामपाल, प्रांजल सिंह, अशोक कुमार आदि थे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: नहाते समय नदी में डूबने से वृद्ध की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार