Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया चेकिंग अभियान...चार पहिया वाहनों की ली तलाशी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में लोस चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया चेकिंग अभियान

फतेहपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अफसरों ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। बुधवार सुबह सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व मे शहर के अलग अलग स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया। चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोल कर तलाशी ली गई।

लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार सुबह से जनपद में जगह जगह पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग लगाई गई। फतेहपुर में लोक सभा चुनाव को लेकर जय राम नगर चौराहे से ओवर ब्रिज के पास एस्टेटिंग सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग लगाई गई। 

सेक्टर मजिस्ट्रेट अजय  सिंह यादव, अर्जुन कुमार, सब इंस्पेक्टर राधेश्याम , हेड कांस्टेबल लाल केसर, कांस्टेबल राज कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे। चेकिंग अभियान सुबह करीब 10 बजे से शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस ने चार पहिया और दो पहिया वाहनों को चेक किया। चार पहिया वाहनों में रखे सामान को भी पुलिस ने चेक किया। 

जिससे उसमें कोई आपत्तिजनक वस्तु के साथ नकदी तो नहीं है। चेकिंग के दौरान भले ही पुलिस को नकदी और आपत्तिजनक वस्तु न मिली हो, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु और नकदी नहीं मिली।

ये भी पढ़ें- कानपुर के इस परिवार ने समाज को दिखाया आइना...जिस तरह की शादी, उसी तरह बैंड-बाजे के साथ लेकर आए घर, बेटी के भी छलके आंसू

संबंधित समाचार