ऋषिकेश: दिल्ली के रोहिणी फेस 2 निवासी युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत
ऋषिकेश, अमृत विचार। दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा नदी में डूब गया, युवक अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था, युवक का नाम 21 वर्षीय कनिष्क राणा है, जो विजय विहार रोहिणी फेस 2 दिल्ली का रहने वाला है। तीनों दोस्त ऋषिकेश के नीम बीच पांडु पत्थर के पास नहा रहे थे। इसी दौरान कनिष्क राणा नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। एसडीआरएफ व जल पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
