बाजपुर: फांसी लगाने से घायल महिला की आखिरकार हो गई मौत, पति गिरफ्तार
बाजपुर, अमृत विचार। अज्ञात कारणों से फांसी लगाने से घायल महिला की कई दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम महेशपुरा निवासी मिथिलेश (30) पत्नी शेखर सैनी ने 23 अप्रैल को अज्ञात कारणों से फांसी लगा दी थी। आनन-फानन में ही उसे फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया था जिसके चलते उसे काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां 25 अप्रैल को उपचार के दौरान मिथिलेश ने दम तोड़ दिया था।
वहीं मृतका के भाई ग्राम बरहैनी निवासी अजय पुत्र दीपचंद ने कोतवाली में तहरीर देकर पति शेखर सैनी पुत्र रमेश सैनी, सास चंद्रादेवी व देवर सतीश आदि पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पति शेखर सैनी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।
