हल्द्वानी: ब्रेक लगाते ही फिसली स्कूटी, ट्रैक्टर से टकरा कर युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर का सामान ले जा रहे युवक की स्कूटी ब्रेक लगाते ही फिसल गई। स्कूटी एक ओर और युवक दूसरी ओर गिर गया। वह संभल पाता, इससे पहले ही सामने आए ट्रैक्टर से उसका सिर टकरा गया। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर पानी का टैंकर लेकर जा रहा था। 

एचएमटी कॉलोनी बेड़ाखत्ता निवासी बसंत कुमार आर्य (35) यहां गर्भवती पत्नी व परिवार के साथ रहते थे। बसंत के पिता एचएमटी से सेवानिवृत्त हैं। वह चार भाइयों में वह सबसे छोटा था। बड़ा भाई सितारगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। जबकि दो भाई निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं।

बताया जाता है कि डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के पास एक थोक दवा विक्रेता की दुकान में काम करने वाले बसंत शनिवार सुबह घर से निकले थे। खरीदारी करने के बाद वह सामान लेकर घर लौट रहे थे। सुबह करीब साढ़े बजे वह पनचक्की मार्ग पर स्थित एक स्कूल के पास पहुंच थे कि तभी अचानक स्कूटी में ब्रेक लग गए। ब्रेक लगते ही बसंत स्कूटी समेत अलग-अलग दिशा में गिर गए। वह संभलते इससे पहले ही सामने से आए ट्रैक्टर से उनका सिर टकरा गया। वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। उन्हें फौरन ही डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

एक साल पहले हुई शादी, जन्म लेने वाला था नन्हा मेहमान
बसंत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सबसे बुरा हाल उसकी गर्भवती पत्नी का था। परिजनों के मुताबिक सवा साल पहले ही बसंत की शादी हुई थी। पत्नी की भी जल्द ही डिलीवरी होनी थी। परिवार इस बात से खुश था, लेकिन शनिवार को बसंत की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

संबंधित समाचार