रामनगर: मकान की छत से गिरकर मासूम की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। भरतपुरी मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम अपने मकान की छत से गिरकर डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को बचाने के लिए मां ने रामनगर से लेकर काशीपुर के अस्पतालों तक दौड़ लगाई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। 

बताया गया है कि बागेश्वर में शिक्षक योगेश रावत का यहां भरतपुरी में मकान है। बताया जाता है कि जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय शिक्षक योगेश बागेश्वर गए थे, यहां उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ थ्री। बड़ा बेटा करीब चार साल है, जबकि दूसरा डेढ़ साल का गोलू था। मंगलवार शाम करीब सात बजे बच्चे की माँ दीपा किसी कार्य से दूसरी मंजिल की छत पर गई थी, छोटा बेटा गोलू भी उनके साथ था।

इसी बीच मां की नजरों से बचकर गोलू छत पर लोहे की रेलिंग पर चढ़ गया और नीचे गिर गया। उसके नीचे गिरने की आवाज सुनकर दीपा के होश उड़ गए। वह तत्काल नीचे पहुंची और गोलू को लेकर परिचित महिला के साथ रामनगर अस्पताल पहुंची, लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर ले जाने के लिए कहा। दीपा बच्चे को लेकर काशीपुर लेकर गई, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी

संबंधित समाचार