वाराणसी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय ने किया नामांकन, साइकिल से पहुंचे कलेक्ट्रेट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस के अजय राय ने अब से कुछ देर पहले कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। बता दें कि अजय राय पीएम मोदी के सामने चुनाव मैदान में हैं। अपना नामांकन दाखिल करने अजय राय साइकिल से पहुंचे। इस दौरान उनके हजारों समर्थक मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं बनारस का बेटा हूं और पूरे काशी का जनसमर्थन मेरे साथ है।

अजय राय ने कहा कि हमारे गठबंधन साथी समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल है, साथ ही देश में जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, महंगाई बढ़ रही है ऐसे में साइकिल ही मध्यम वर्ग के चलने का साधन बचा है।

4 - 2024-05-10T142406.878

अजय राय ने कहा कि यह लड़ाई काशी की संस्कृति और परपंरा बचाने की है। यह जनसैलाब इस धरा की गंगा-जमुनी तहजीब को बचाने वालों की है। उन्होंने कहा कि अपने काशी की अस्मिता बचाने की यह लड़ाई हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। बता दें कि नामांकन करने के पूर्व अजय राय ने श्री बड़ा गणेश, कालभैरव एवं बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। 

ये भी पढ़ें -आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जब भारत बोलता है तो सुनती है पूरी दुनिया, लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह   

संबंधित समाचार