Kanpur: कल शहर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ; तैयारियां पूरी, रूट डायवर्जन रहेगा लागू, इन रास्तों से होकर गुजरेंगे वाहन...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली और जनसभा बाबूपुरवा के न्यू सेंट्रल पार्क में होने के कारण टाटमिल से कोई भी भारी वाहन बस व ट्रक बाबूपुरवा की तरफ न जाकर मनोज इंटरनेशनल से दाहिने मुड़कर श्याम नगर पीएसी मोड़ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। इसको लेकर पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह डायवर्जन 11 मई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक लागू किया जाएगा। 

-यशोदा नगर से किदवई नगर चौराहा के तरफ कोई भी भारी वाहन बस व ऑटो नहीं आएंगे, ऐसे वाहन श्यामनगर पीएसी मोड़ से बाएं मुड़कर मनोज इंटरनेशनल होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
-छोटे व हल्के वाहन बगाही चौकी से दाहिने मुड़कर साउथ एक्स मॉल होते हुए साइड नंबर वन से बारादेवी सोटे हनुमान मंदिर होते हुए गंतव्य को जाएंगे।
-यशोदा नगर की तरफ से आने वाले हल्के व छोटे वाहन बरगदिया तिराहे से बाएं मुड़कर घनश्याम दास चौराहे से गौशाला होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस को बताया कातिलों की पार्टी, बोले- कांग्रेस को वोट देना पाप के बराबर

संबंधित समाचार