बरेली: परचम कुशाई से शुरू होगा ताजुश्शरिया का छठा उर्स

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दरगाह आला हजरत और जामियातुर्रजा में होंगी सभी रस्में

बरेली, अमृत विचार। सुन्नी बरेलवी मसलक के मजहबी रहनुमा ताजुश्शरिया मुफ्ती मुहम्मद अख्तर रजा खां (अजहरी मियां) का दो दिवसीय छठा उर्स 15 और 16 मई को मनाया जाएगा। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती में अदा की जाएंगी। उर्स प्रभारी सलमान मियां सदारत और जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की निगरानी में कार्यक्रम होंगे। सभी आयोजन दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर्रजा में होंगे।

सलमान मियां ने बताया कि 15 मई को असर की नमाज के बाद परचम कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। पहला परचम सैयद कैफी के निवास शाहबाद से, दूसरा परचम मोहम्मद साजिद आजमनगर स्थित आवास से और तीसरा परचम सैलानी स्थित समरान खान के आवास से निकलेगा। तीनों परचम काजी-ए-हिंदुस्तान के हाथों दरगाह ताजुश्शरिया पर पेश किए जाएंगे। फरमान मियां ने बताया कि ताजुश्शरिया के दुनिया भर में मुरीद हैं। इसलिए देश दुनिया से जायरीन उर्स में शामिल होने बरेली पहुंचेंगे। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब जंक्शन पर मिलेगा ताजा खाना, ट्रालियों पर लगेगा इंडेक्शन

संबंधित समाचार