बरेली: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बाइक से घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब इसका पता परिवार वालों को चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पीलीभीत के थाना बीसलपुर के गांव सितारगंज नवदिया का रहने वाला 30 वर्षीय कृष्णपाल के पिता सूरजपाल ने बताया कि कल बाइक से घर से काम करने की बात कह कर गया था। चुर्रा नहर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे कृष्णपाल की मौके की पर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी प्रीति का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें-  बरेली: भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं, ये सर जमीन हमारी और हमारे बुजुर्गों की है- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

संबंधित समाचार