रामपुर: तालाब किनारे मिला ग्रामीण का शव, फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

स्वार,अमृत विचार: युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब किनारे शव मिलने पर सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना पर सीओ और कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है, मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रतनपुरा निवासी 34 वर्षीय बरकत अली उर्फ गुत्थी पुत्र नामे अली शुक्रवार को अपने घर से निकला था। देर रात तक युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने काफी तलाश किया,लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिस पर परिजन मायूस होकर घर वापस आ गए। शनिवार सुबह नगर के मोहल्ला रसूलपुर स्थित नई बस्ती में तालाब किनारे शव मिलने पर सनसनी फैल गई।

 सूचना आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, सूचना पुलिस को दी। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ संगम कुमार व कोतवाल संदीप त्यागी घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों से जानकारी ली। शिनाख्त कराने पर शव बरकत अली का निकला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन मौके पर पहुंच गए। 

परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाल संदीप त्यागी ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

शव मिलने की सूचना पर दौड़े परिजन
बरकत अली उर्फ गुत्थी पुत्र नामे अली शुक्रवार को अचानक से घर से चला गया था। नहीं लौट के आने के बाद परिजनों  के होश उड़ गए थे। उसके बाद काफी तलाश किया था, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी, उसके बाद  परिजन भी आ गए थे। जहां शव को देखकर रोना- पीटना शुरू कर दिया था। इस दौरान मौके पर काफी देर तक  लोगों की भीड़ एकत्र रही थी।
  
तालाब किनारे मिले ग्रामीण के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हुई हैं। बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है---संगम कुमार, सीओ स्वार।

यह भी पढ़ें- रामपुर : टीवी-फ्रिज के शोरूम में लगी आग, 15 लाख का नुकसान

संबंधित समाचार