Bareilly news: जांच शुरू हुई तो अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थाना प्रभारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

फतेहगंज पूर्वी में किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में बरती है लापरवाही

बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पूर्वी में किशोरी की दुष्कर्म के बाद ट्रेन के सामने फेंककर हत्या के मामले में थाना प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी की भूमिका की जांच एसपी देहात दक्षिणी मानुष पारीक ने तेज कर दी है। जांच के बाद थाना प्रभारियों ने खुद को बचाने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। एसपी देहात सोमवार को प्रभारी के बयान दर्ज कर सकते हैं।

फतेहगंज पूर्वी में एक किशोरी की बुधवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। किशोरी की मां ने इलाके के ही फरियाद हुसैन पर उसे कॉलेज जाते समय अगवा करके दुष्कर्म करने और विरोध करने पर ट्रेन के आगे फेंक देने का आरोप लगाया था। फतेहगंज पूर्वी पुलिस को घटना के कुछ ही देर बाद सूचना दे दी गई लेकिन पुलिस रात तक शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र में घटना होना बताकर कार्रवाई करने से बचती रही। नतीजा यह हुआ कि किशोरी के शव का कटरा पुलिस ने ही पोस्टमार्टम कराया लेकिन पंचनामे में दुष्कर्म का जिक्र न किए जाने से डॉक्टरों ने उसकी स्लाइड नहीं बनाई। इसलिए दुष्कर्म के आरोपों की पुष्टि के लिए कोई रास्ता ही नहीं रह गया। 

इस मामले ने तूल पकड़ा तो एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने आनन-फानन में थाना प्रभारी की जांच एसपी देहात को सौंपने की बात कही, जबकि शनिवार को एसएसपी ने थाना प्रभारी समेत घटना क्रम की पूरी जांच एसपी देहात मानुष पारीक को सौंपी है। एसपी देहात दक्षिणी मानुष पारीक ने बताया कि शनिवार को उन्हें जांच मिली है। जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bareilly news: जब दरोगा की कटी गर्दन तो चाइनीज मांझा बेचने वाले पांच गिरफ्तार 

संबंधित समाचार