Bareilly news: जब दरोगा की कटी गर्दन तो चाइनीज मांझा बेचने वाले पांच गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने पांचों दुकानदार के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। शहर में चाइनीज मांझे से आए दिन लोगों की गर्दन कट रही है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। तीन दिन पहले जब सिविल लाइंस चौकी में तैनात दरोगा महेश चौधरी की कुतुबखाना पुल की चाइनीज मांझे से गर्दन कटी तो पुलिस हरकत में आ गई। कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वाले पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के पास से चाइनीज मांझा और अन्य सामान बरामद किया है।
कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा के निर्देश पर दरोगा राजेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ सुनहरी मस्जिद के पास दबिश देकर चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजमनगर निवासी नावेद, शाकिर, इनाम अली, शहराव और अनस अहमद के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि देसी मांझा कच्चा होने के कारण उसके खरीददार कम हैं, जबकि चाइनीज मांझा मजबूत होने के कारण उसकी बाजारों में ज्यादा मांग है। इसलिए सभी चाइनीज मांझा बेचते हैं। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
तीन साल पहले चला था अभियान
चाइनीज मांझा कई साल से लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है लेकिन पुलिस और प्रशासन तभी हरकत में आता है जब मामला गंभीर होता है। करीब तीन साल पहले एडीजी के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाया था, तब इज्जतनगर, किला और बारादरी से चाइनीज माझा बेचने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन उसके बाद कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की। इससे पहले वर्ष 2018 में शहामतगंज पुल पर महिला सिपाही आरती की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई थी तब पुलिस हरकत में आई थी और अभियान चलाकर कई लोगों को पकड़ा था।
ये भी पढ़ें- बरेली: संविदा कर्मी की करंट से मौत के बाद हंगामा, भीड़ ने लगाया जाम...अधिकारियों से भी धक्कामुक्की
