गोंडा : घर से दिल्ली के लिए निकले नेशनल खिलाड़ी का ट्रैक किनारे मिला शव
ट्रेन से गिर कर मौत होने का अंदेशा, कई पहलुओं में पुलिस कर रही जांच
बभनान, गोंडा, अमृत विचार: घर से दिल्ली के लिए निकले बिहार प्रांत के युवक का शव बभनान -गौर रेलवे स्टेशन के बीच नगर पंचायत बभनान के पटेल नगर वार्ड में ट्रैक किनारे झाड़ियां में मिला।
रविवार की सुबह रेलवे के कीमैन ने स्टेशन अधीक्षक बभनान को सूचना दिया कि एक लगभग 33 वर्षीय युवक का शव नगर पंचायत बभनान के पटेल नगर वार्ड में रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियां में पड़ा हुआ। जिससे बदबू आ रही है। रेलवे के मेमो पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। शव के समीप पड़े बैग की तलाशी की गई तो उसमें दिवंगत का आधार कार्ड सहित बायोडाटा मिला।
जिसके आधार पर दिवंगत की पहचान अमित कुमार पुत्र मदन राय निवासी मासूमगंज, थाना भगवान बाजार जिला छपरा बिहार के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने घटना की सूचना दिवंगत के घर भेजवाया। गौर थाने पर पहुंचे दिवंगत के भाई नवीन कुमार ने बताया कि उसके दिवंगत भाई ने 6 मई को गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ा था। जब वह दिल्ली नहीं पहुंचा तभी से उसकी तलाश गोरखपुर सहित अन्य जगहों पर की जा रही थी।
दिवंगत वालीबाल का नेशनल प्लेयर था। चौकी इंचार्ज बभनान धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि मौके पर पहुंचे स्वजन ने दिवंगत की पहचान कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरकर मौत होना प्रतीत हो रहा है।
