लखनऊ में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, खाली कराये गए स्कूल, मचा हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान को लेकर सियासी माहौल में हलचल बढ़ गई है। वहीं राजधानी लखनऊ में कई स्कूलों को ईमेल्स के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) पीजीआई ब्रांच, St. Mary School कठौता ब्रांच, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और विबग्योर गोमतीनगर स्कूल Vibgyor School में ईमेल्स के जरिये आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली।

Email copy of School threats
बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल

 

बम की सूचना मिलने के बाद सभी स्कूलों को खाली कराया गया है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर जाँच में जुट गई है। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों को घर ले जाने का संदेश भेजा है। ऐसे में बच्चों समेत उनके परिजन भी काफी ज्यादा सहम गए हैं। पुलिस के साथ बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड ने स्कूलों में छानबीन की। फिलहाल अभी ऐसा कुछ भी नहीं मिला है। इस मामले में डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि बम की सूचना मिलने पर स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। छानबीन के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आयी है। उन्होंने आगे बताया कि भेजे गए ईमेल्स की डिटेल को लेकर साइबर सेल के साथ यूपी एसटीएफ और एटीएस जाँच में जुटी है।

 

Lucknow School Bomb threats
स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों को घर ले जाने का संदेश भेजा

 

 

पहले भी मिली थी 100 के करीब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले बीती 01 मई को देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत 100 के करीब स्कूलों बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसको लेकर देश भर की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हो गई थीं। लखनऊ में पीजीआई थाना इलाके के वृन्दावन कॉलोनी स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में भी एक धमकी भरा ईमेल मिला था । सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस ने फ़ौरन एक्शन लिया और स्कूल के पूरे परिसर को खाली कराकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। इस दौरान स्कूल स्टाफ को भी बाहर कर दिया गया था। पुलिस, बम स्क्वायड की टीम ने कई घंटे तक पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया और इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आयी है। वहीं डीसीपी ने पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने कहा था कि वह पूरी तरह अलर्ट हैं और धमकी भरा ईमेल फर्जी था। 

ये भी पढ़ें:- हरदोई: साधु महादेवपुरी का मंदिर के पास शव बरामद, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार