हरदोई के उद्यमी सजीव अग्रवाल ने परिवार के साथ किया मतदान, कहा-सभी को देना चाहिए वोट  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। जिले के मशहूर उद्यमी कॉन्सेप्ट ग्रुप के चेयरमैन सजीव अग्रवाल ने परिवार सहित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए। कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है, जब जनता लोकतंत्र को मजबूत करने में पूरा सहयोग करती है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 संसदीय सीटों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखने को मिल रहीं हैं। वहीं निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक सीतापुर में 42.65 प्रतिशत, शाहजांहपुर में 36.34 प्रतिशत खीरी में 43.31 प्रतिशत, धौरहरा में 43.25 प्रतिशत, हरदोई में 39.45 प्रतिशत, मिश्रिख (सु) में 38.94 प्रतिशत, उन्नाव में 38.69 प्रतिशत, फर्रुखाबाद में 40.39 प्रतिशत, इटावा (सु) में 37.68 प्रतिशत, कन्नौज में 43.14 प्रतिशत, कानपुर में 33.84 प्रतिशत, अकबरपुर में 38.20 प्रतिशत और बहराइच में 40.68 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही ददरौल विधानसभा के उपचुनाव में 38.45 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

ये भी पढ़ें -UP Lok Sabha Chunav 2024 Live: बहराइच में दोपहर एक बजे 40.68 प्रतिशत हुई वोटिंग, हरदोई में तेज धूप के कारण मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

संबंधित समाचार