हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा : पुलिस के गवाह को जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में हिंसा का शिकार हुए और मामले में पुलिस के गवाह पंकज सक्सेना को जान की धमकी मिली है। इस मामले में उन्होंने पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा की मांग की है। इस मामले में जिला अपर जज ने पुलिस से जवाब मांगा है। 

पंकज सक्सेना एक न्यूज चैनल के पत्रकार हैं। 8 फरवरी को हुई हिंसा में वह घायल हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गवाह भी बनाया था। पंकज का कहना है कि 19 अप्रैल को वह मतदान की कवरेज के लिए लिए बनभूलपुरा स्थित कन्या इंटर कॉलेज गए थे। जहां दूसरे समुदाय के लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पंकज के मुताबिक उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई। पंकज का कहना है कि इस मामले में न्यायालय से सीओ लालकुआं से जवाब मांगा है। 

संबंधित समाचार