कासगंज: गंगा सप्तमी पर गंगा में स्नान करते तीन बहन-भाई डूबे, एक लापता...परिवार में कोहराम
दो को निकाला गया सकुशल, तीसरे की तलाश में जुटे गोताखोर
कासगंज, अमृत विचार: कासगंज से कछला गंगा स्नान करने गए एक ही परिवार के तीन लोग गंगा में डूब गए। दो लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। तीसरे किशोर की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। अनहोनी घटना को लेकर किशोर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शहर के श्रीगणेश कालोनी निवासी धर्मेंद्र सिंह का परिवार गंगा स्नान करने के लिए मंगलवार की सुबह साढे आठ बजे बाली ट्रेन से कछला गंगा घाट पर गए हुए थे। कछला गंगा घाट पर गंगा सप्तमी के अवसर पर गंगा स्नान करते समय धर्मेंद्र का 12 वर्षीय बेटा और दो बेटियां गंगा के तेज वहाव में फस गए। देखते ही देखते तीनों डूबने लगे।
बच्चो को डूबते देख गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी, दो लड़कियों को तो गोताखोरों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। पीयूष का अभी तक कोई अता पता नही चला है। सोरों इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों और पीएससी के गोताखोरों द्वारा किशोर की गंगा में तलाश की जा रही है। जल्द ही किशोर के शव को बाहर निकाला जाएगा। घटना दुःखद है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: धूमधाम से मनाया गया गुरु रविशंकर का जन्मदिन, कार्यक्रम में भक्ति भजनों पर झूमे लोग
