ॐ नमः शिवाय कहते हुए हाथ जोड़कर तालाब में कूद गया युवक, शव बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर गांव निवासी एक युवक मंगलवार को बैबाही तालाब में ॐ नमः शिवाय कहते हुए हाथ जोड़कर कूद गया था। काफी खोजबीन के बाद रात एक बजे युवक का शव तालाब से बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी दौलत यादव (38) अपने जीजा खैरीघाट थाना क्षेत्र के अरनवा गांव निवासी कृष्ण गोपाल यादव के यहां बने मंदिर में रहता था। मंगलवार शाम को अचानक वह जीजा के घर से बाहर निकाला और बैबाही पुल से तालाब में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने दौलत के जीजा कृष्ण गोपाल को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और खैरीघाट थाने की पुलिस को घटना से अवगत कराया। क्षेत्र के गोताखोर तालाब में उतरे, लेकिन अधिक गहराव और मगरमच्छ के होने के चलते उसकी तलाश नहीं हो सकी। उधर रात एक बजे युवक का शव तालाब से से बरामद हुआ। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज यतींद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनरेटर के सहारे जाल के द्वारा लाश निकाला गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक मंदबुद्धि का था।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में लू का अलर्ट जारी, कल से 45 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान

संबंधित समाचार