कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग, 6,600 से अधिक निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ओटावा। कनाडा के पश्चिमी प्रांत अल्बर्टा में भीषण जंगल की आग के कारण 6,600 से अधिक निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वुड बफेलो की क्षेत्रीय नगर पालिका ने स्थानीय आपातकाल की स्थिति घोषित करने के बाद मंगलवार दोपहर निकासी आदेश जारी किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, अग्निशामकों के लिए रास्ता बनाने के लिए फोर्ट मैकमरे के कई इलाकों को खाली कराया जा रहा है। क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख जोडी बुट्ज़ ने कहा कि इस आदेश से निकासी क्षेत्र में 6,600 लोग प्रभावित होने की आशंका है। रिपोर्ट के अऩुसार, स्थानीय सड़कें एवं राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर वाहनों की भारी भीड़ देखी गयी।

कनाडाई सरकार ने चेतावनी दी है कि देश भर में सामान्य से अधिक तापमान के कारण जंगल में आग लगने का ख़तरा बढ़ सकता है। कैनेडियन नेशनल फायर डेटाबेस के अनुसार, 2023, में देश भर में 7,131 आग की घटनाएं दर्ज की गईं थी और इस दौरान, 17,203,625 हेक्टेयर भूमि जल गई, जो पिछले सालों की तुलना में सबसे अधिक है। 

ये भी पढ़ें : Cannes 2024 : कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत, Meryl Streep को मिला मानद 'पाम डी'ओर' सम्मान 

संबंधित समाचार