Unnao: सड़कों पर निर्माण सामग्री का लगा ढेर, दुर्घटनाओं का बन रहा सबब, फिर भी अतिक्रमणकारियों पर नहीं कस रहा शिकंजा

Unnao: सड़कों पर निर्माण सामग्री का लगा ढेर, दुर्घटनाओं का बन रहा सबब, फिर भी अतिक्रमणकारियों पर नहीं कस रहा शिकंजा

उन्नाव, अमृत विचार। जिले में सड़कों व गलियों में निर्माण सामग्री का ढेर लगाने वालों पर नगर पालिका परिषद शिकंजा नहीं कस रही है, जबकि पिछले साल पालिका ने इसके लिए योजना तैयार करते हुए जुर्माना जमा कराना तय किया था। रास्तों पर जगह-जगह निर्माण सामग्री पड़ी रहने से लोगों को जहां आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कई बार रास्तों पर बिखरी मौरंग-बालू से दोपहिया वाहन स्लिप होने पर लोग चुटहिल होते रहते हैं।

बता दें, उन्नाव शहर सीमा में लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग व उन्नाव-हरदोई राज्य स्तरीय राजमार्ग सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर निर्माण सामग्री के ढेर लगे दिखना आम बात है। निर्माण सामग्री के कारोबारी आमतौर पर फुटपाथ सहित सड़कों तक अपना बारदाना फैलाए रहते हैं। इसी तरह गलियों में भी जगह-जगह भवन निर्माण कराने वार्ले इंटा, मौरंग व बालू आदि एकत्र करा देते हैं। 

निर्माण सामग्री के जरिए रास्तों पर अतिक्रमण किए जाने से रास्ते संकने हो जाते हैं, जिससे कई बार जहां जाम की समस्या खड़ी होती है। वहीं थोड़ी तेज रफ्तार दोपहिया वाहन स्लिप होने लगते हैं। नगर पालिका परिषद ने पिछले साल शासन के निर्देश पर रास्तों पर निर्माण सामग्री के जरिए अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना जमा कराना तय किया था। 

इसके बावजूद अब तक न तो किसी निर्माण सामग्री एकत्र करने वाले को नोटिस जारी की गई और न ही किसी पर जुर्माना ही लगाया जा सका, जबकि निर्माण सामग्री की वजह से लगातार वाहन सवार चुटहिल होते रहते हैं। लोगों का कहना है कि पालिका को तुरंत संबंधित करोबारियों सहित अन्य अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर निरोधात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Unnao: साहब! असलहों के दम पर छह लोग मेरी बेटी को उठा ले गए...पिता ने नाबालिग पुत्री के अपहरण की दर्ज कराई रिपोर्ट