बरेली: विवाहिता की पथरी के बहाने निकलवा दी किडनी, पति समेत छह लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर पथरी के बहाने अस्पताल से साठगांठ कर किडनी निकलवाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दहेज में तीन लाख रुपये न देने पर बच्चा छीनकर घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पीलीभीत के जहानाबाद निवासी पूजा ने बताया कि उसकी शादी 19 जून 2017 को शीशगढ़ के गांव बल्ली निवासी हरीश के साथ हुई थी। शादी के बाद पति हरीश, ससुर नत्थूलाल, सास फूला देवी, जेठ प्रेमपाल, देवर अवधेश उर्फ अनिल कम दहेज लाने का ताने देकर मारपीट करने लगे। कुछ समय बाद उसे बेटी हुई लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले नहीं बदले। दहेज में तीन लाख रुपये मांगे। 

वर्ष 2018 में उसके पेट में दर्द हुआ। आरोप है कि पति हरीश ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वहां गुर्दे में पथरी का ऑपरेशन कराया गया। आरोप है कि आपरेशन के आठ दिन बाद ड्रेसिंग कराने के बहाने उसे अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टर से साठगांठ करके उसकी किडनी निकलवा दी और उसे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। बाद में उसे इसका पता चला। 

27 जनवरी 2024 को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत उसने शीशगढ़ पुलिस से की। पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे ससुराल भेज दिया। इसके बाद ससुराल वालों ने 16 अप्रैल को फिर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। 21 अप्रैल को हरीश ने अपनी बहन की शादी के बहाने से बुलाया और बच्ची को छीन लिया। एसएसपी के आदेश पर पति हरीश बाबू, ससुर नत्थूलाल, सास फूला देवी, देवर प्रेमपाल व अवधेश के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: डीजल घोटाले मामले में निलंबित क्लर्कों की बढ़ी मुश्किलें, चार्जशीट जारी

संबंधित समाचार