बदसलूकी मामले में कथित वीडियो पर भड़कीं मालीवाल, बोलीं- 'राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी'

मुख्यमंत्री आवास के सीसीटीवी फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सामने आएगा : मालीवाल

बदसलूकी मामले में कथित वीडियो पर भड़कीं मालीवाल, बोलीं- 'राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी'

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में अब एक नया वीडियो सामने आया है। मालीवाल 52 सेकंड के वीडियो में मुख्यमंत्री के आवास में सुरक्षाकर्मियों से बहस करती नजर आ रही हैं। हालांकि, इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब स्वाति मालीवाल का पहला रिएक्शन भी सामने आया है। 

केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर सोमवार को मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और कुमार को आरोपी बनाया।

आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ हुयी बदसलूकी में आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री आवास के अंदर के सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने आ जायेगा।

मालीवाल ने शुक्रवार को बिना किसी का नाम लिये कहा कि घटना का आधा-अधूरा वीडियो डालकर अपराध करने वाले को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा ,“हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। बिना संदर्भ का आधा वीडियो चलाकर इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर और कमरे के सीसीटीवी फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा।” आप नेता ने कहा,“जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक न एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।”

मालीवाल से हुई बदसलूकी के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो मुख्यमंत्री आवास के अंदर का बताया जा रहा है, हालांकि फ़िलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में दिख रहा है कि मालीवाल एक हॉल के अंदर बैठी हैं जहां कुछ सुरक्षाकर्मी उन्हें बाहर जाने को कह रहे हैं। मालीवाल गुस्से में कह रही हैं कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को फ़ोन किया है। पुलिस के आने के बाद वह यहां से चली जाएंगी।

ग़ौरतलब है कि मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गयी थी। उन्होंने शिकायत में दावा किया है कि जब वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, उसी समय मुख्यमंत्री के पी ए विभव कुमार ने उनके साथ साथ बदसूलकी की। इस मामले में उन्होंने कल पुलिस के समक्ष अपना बयान भी दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें- 'बोलने के बजाय आरोपी विभव के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं केजरीवाल', मालीवाल केस पर बोलीं सीतारमण