कासगंज: विद्युत हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, चपेट में आए किसान की मौत
कासगंज,अमृत विचार: खेत में नराई कर रहे किसान के ऊपर विद्युत हाईटेंशन तार टूटकर कर गिर गया। जिससे किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
सदर कोतवाली के गांव भिटौना निवासी 65 वर्षीय किसान निजामुद्दीन पुत्र अब्दुल हकीम अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ खेत में मक्के की नराई कर रहा था। खेत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन का टूटकर अचानक आग गिरी। निजामुद्दीन उसकी चपेट में आ गया और उसकी हालत बिगड़ गई।
खेत पर मौजूद बच्चों की चीखपुकार कर आसपास खेतों में कार्य कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और निजामुद्दीन को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीण की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों में दिखा आक्रोश, विभाग पर लापरवाही का आरोप
विद्युत करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो जाने से परिजनों में ही नहीं बल्कि ग्रामीणों में भी विद्युत विभाग के प्रति खासा आक्रोश दिखाई दिया। ग्रामीणों का कहना था कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ है। गांव में खेतों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन जर्जर है और झूल भी रही है। इस बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परिणाम निजामुद्दीन की मौत के रूप में सामने आया है।
पीड़ित परिवार को दिया जाए मुआवजा
विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई किसान की मौत के मामले में गांव भिटौना के ग्रामीण व किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मृतक किसान के आश्रित को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाए। तथा एक बच्चे को सरकारी नौकरी दिलाई जाए।
किसान के आश्रितों को विद्युत विभाग द्वारा भी नियानुसार पांच लाख रूपये का मुआवजा दिलाया जाएगा। प्रशासन स्तर से परिवार की हर संभव मदद की जाएगी-संजीव कुमार, एसडीएम सदर।
ये भी पढ़ें- कासगंज: 'शहर की सफाई व्यवस्था से नहीं होगा समझौता', निरीक्षण कर बोलीं पालिकाध्यक्ष
