लखीमपुर खीरी: देवरिया में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, अज्ञात पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना हैदराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत कपरहा के मजरा देवरिया के एक खेत में गोवंशीय पशु के अवशेष मिले। इसकी जानकारी फैलते ही हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। उन्होंने कसाइयों पर की हत्या कर मांस उठा ले जाने का भी आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। 

ग्रामणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत में मिले अस्थि पंजर सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हिंदूवादी संगठनों ने हत्यारों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

थाना हैदराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत कपरहा के मजरा देवरिया में सड़क से आधा किमी दूर जसकरनलाल के गन्ने के खेत में गोवंशी पशु के अवशेष मिले। मौके से काफी मांस गायब था। आशंका जताई जा रही है कि कसाइयों ने गोवंश की हत्या करने के बाद मांस को उठा ले गए। मौके पर खाल, पैर, सिर पड़ा होने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और आसपास ग्रामों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

हिन्दूवादी संगठनों ने थाना हैदराबाद पुलिस को खबर दी। मौके पर थानाध्यक्ष हैदराबाद दीपक तिवारी, सीओ अजेंद्र यादव ने जायजा लेकर गन्ने के खेत में फैले पडे़ अस्थि पंजर, खाल, पैर, सिर को एक बोरी में भरवाने के बाद पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं।

ग्राम प्रधान रामसरन, भारतीय बजरंग दल के प्रदेश सचिव अशोक जोशी, जिलाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा एडवोकेट, जिला प्रभारी होतीलाल रस्तोगी, गौरक्षा समिति के अध्यक्ष अनूप गुप्ता, हिमांशु जोशी, बजरंग दल ने गौहत्या कांड की कड़ी निंदा कर कार्रवाई की मांग की है।

घटना की जांच की जा रही है। बहुत जल्द दोषियों को पकड़ा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव के चौकीदार की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है- यजेंद्र यादव, सीओ, गोला

यह भी पढ़ें- बरेली: हार्टअटैक से पति की मौत, सदमे में पत्नि ने दूसरे दिन लगा ली फांसी...परिवार में कोहराम 

संबंधित समाचार