बरेली: छात्रों की परीक्षा हो गई, अब बैच से नाम ही गायब...छात्र परेशान
बरेली, अमृत विचार: रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की वार्षिक प्रयोगात्मक परीक्षा में छात्रों को रोजाना परेशानी हो रही है। कई छात्रों का केंद्र बदल गया है तो कई छात्रों की परीक्षा के बाद बैच ही गायब हो जा रहा है। इसके अलावा कई छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होने के बाद केंद्र बदला गया है। ऐसे में परीक्षकों को छात्रों के अंक चढ़ाने में दिक्कत आ रही है। छात्रों के विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अंक न चढ़ने से उनका परिणाम भी प्रभावित हो सकता है।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा में छात्रों की संख्या कम होने पर प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए प्रत्येक जिलों में सभी महाविद्यालयों के छात्रों के एक या दो केंद्र बनाए थे। इस दौरान महाविद्यालयों में परीक्षाएं शुरू भी हो गईं। बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने सभी महाविद्यालयों की परीक्षा का विरोध किया तो विश्वविद्यालय ने कुछ दिनों बाद केंद्र बदल दिए। इस दौरान कुछ विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा हो गईं।
बरेली कॉलेज में भी दूसरे कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा दे दी। रसायन विज्ञान विभाग में तीन छात्रों की परीक्षा तो हो गई लेकिन जब परीक्षक ने अंक चढ़ाने के लिए पोर्टल खोला तो बैच ही गायब था। इसके अलावा जानकारी न होने की वजह से अलग-अलग विषयों के छात्र बरेली कॉलेज में परीक्षा देने पहुंच रहे हैं तो उन्हें केंद्र बदलने की जानकारी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सीबीगंज वन क्षेत्र में गंदा पानी बहाने पर डीएम सख्त, औद्योगिक इकाई को नोटिस
