लखीमपुर खीरी: उचौलिया में दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पुलिस से बेखौफ चोरों ने थाना उचौलिया के दो गांवों में धावा बोल दिया। एक ही रात दोनों गांवों के दो घरों से नगदी समेत लाखों रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

गांव नगरा गांव निवासी राजाराम मौर्या ने बताया कि वह परिवार समेत घर में सो रहे थे। रात किसी समय चोर घर में घुस आए और कमरों में रखे बक्से आदि का ताला तोड़ दिया। चोर नगदी-जेवर समेत करीब दो लाख का सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे। तब घटना की जानकारी हुई। उधर चोरों ने इसी थाने के गांव मठ निवासी रहीस के घर पर धावा बोला। यहां से चोर करीब तीन लाख रुपये के जेवर और हजारों रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। दोनों घटनाओं की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: परामर्श केंद्र में 15 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी, काउंसलरों ने निपटाया विवाद 

संबंधित समाचार