लखीमपुर खीरी: परामर्श केंद्र में 15 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी, काउंसलरों ने निपटाया विवाद 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पुलिस अधिक्षक कार्यालय परिसर स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर शनिवार को पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के 24 मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलरों और के समझाने पर एक दूसरे से काफी दिनों से अलग रह रहे 15 दंपती एक साथ रहने को राजी हो गए। 

निरीक्षक शकुंतला उपाध्याय ने बताया कि रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी व ससुरालजनों के मध्य दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साझी गृहस्थी में रहने को लेकर, मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न के 24 मामलों की सुनवाई हुई। सुनवाई में एसआई साधना यादव, काउंसलर कुसुम गुप्ता, कय्यूम जरवानी, नीति गुप्ता, महिला आरक्षी मुद्रिका चौहान, मेहा सिंह, निकिता राठौर ने 24 मामलों में सुलह समझौते का प्रयास किया।  जिसमें 15 मामलो में पति-पत्नी  सुलह करके साथ साथ रहने के लिए तैयार होकर विदा हुए।  पांच मामलों मे अत्याधिक मनमुटाव होने के कारण सोचने समझने का मौका दिया गया है। चार मामले न्यायालय में लंबित हैं। इसलिए उनमें सुलह नही हो सकी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: देवरिया में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, अज्ञात पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार