रुद्रपुर: नारायण कॉलोनी में विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। जिसे देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप के नारायण कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय निर्मला शर्मा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहती है। शनिवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष भारत सिंह ने मौका मुआयना किया तो कमरे से जहरीले पदार्थ की तीव्र दुर्गंध आ रही थी और विवाहिता का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।
बताया जा रहा है कि शनिवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और उसके बाद ही आत्महत्या की खबर मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष भारत सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बावजूद पुलिस खुदकुशी की वजह जानने की कोशिश करेगी। इसके बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा।
