IPL 2024 : पंजाब किंग्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हैदराबाद। पंजाब किंग्‍स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में चोटिल शिखर धवन और सैम करन की अनुपस्थिति में कप्तान बनाये गये जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

जितेश शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी कर हैदराबाद पर दबाव बनाना चाहते है। उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़‍ियों में पंजाब किंग्‍स के पास केवल राइली रूसो ही उपलब्‍ध हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आज के मैच मे राहुल त्रिपाठी मैच खेल रहे हैं। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर। 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन। 

ये भी पढ़ें : टेस्ट मैच की तरह बर्ताव कर रही पिच पर 200 पार का स्कोर अविश्वसनीय था : फाफ डुप्लेसी

संबंधित समाचार