बदायूं: गंगा एक्सप्रेस-वे के काम में लगे डंपर की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली-मथुरा राजमार्ग पर गांव मलगांव के पास हुआ हादसा
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़
विजय नगला, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर थाना बिनावर क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस वे पर काम में लगे डंपर ने साइकिल सवार किशोर को टक्कर मार दी। जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने डंपर को मय चालक पकड़ लिया।
राहगीरों ने किशोर के परिजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन इलाज के लिए किशोर को बरेली ले गए। जहां एक अस्पताल में इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।
बिनावर थाना क्षेत्र के गांव डुमैरा निवासी सतपाल का बेटा अनमोल (16) शनिवार शाम मलगांव में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने के लिए साइकिल से जा रहा था। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बरेली की ओर से तेज रफ्तार से आए डंपर ने उसकी साइकिल को पीछे टक्कर मार दी। किशोर राजमार्ग किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और हंगामा किया।
डंपर को मय चालक पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस और किशोर के परिजन पहुंचे। राजमार्ग पर जाम की स्थिति हो गई। पुलिस ने वाहनों का आवागमन दुरुस्त कराया। लोगों के अनुसार डंपर चालक शराब के नशे में धुत था। किशोर को बरेली के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह किशोर की मौत हो गई। परिजनों ने डंपर चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: पानी भरे गड्ढे में डूबने से छह साल के बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम
