Bareilly News: एक साल में जन्मजात बीमारियों से ग्रसित 12 बच्चों को मिली नई जिंदगी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बच्चे को हार्ट सर्जरी के लिए भेजते आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ. पवन कपाही व डॉ. पारस 

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) तहत जिले में एक साल में 12 बच्चों की निशुल्क सर्जरी कराई गई है। ये बच्चे जन्मजात बीमारियों से ग्रसित थे। आरबीएसके की टीमें सर्वे कर जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों को चिह्नित कर उन्हें हायर सेंटर भेजने का कार्य कर रही हैं। इससे बच्चों के परिजनों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।

आरबीएसके के तहत प्रत्येक ब्लॉक में 15 लोगों की टीम सक्रिय है। यह टीम आंगनबाड़ी के साथ प्राथमिक स्कूलों, मदरसों में जाकर जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों को चिह्नित करती है। अगर किसी बच्चे के दिल में छेद, कटे होंठ या तालू, हकलापन है तो निशुल्क सर्जरी के लिए उसे हायर सेंटर रेफर किया जाता है। 

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. पवन कपाही ने बताया कि जिले में यह कार्यक्रम वर्ष 2013 से चल रहा है। आबीएसके के तहत वर्ष 2023 में 6 ऐसे बच्चों की निशुल्क सर्जरी कराई गई है, जिनको जांच में दिल के छेद की समस्या थी। हायर सेंटर में सर्जरी होने के बाद ये बच्चे स्वस्थ हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: गर्मी में डायरिया का कहर, एक बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती

 

 

 

संबंधित समाचार