बरेली: युवक ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, गोकशी के आरोप में फंसाने पर मांगी एक लाख की रंगदारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इसकी शिकायत उसने एसएसपी से की है। एसएससी ऑफिस में आए युवक ने बताया कि पुलिस उसे घर से उठाकर ले गई और गोकशी के आरोप में जेल भेजने की बात कही। जब युवक ने कहा कि वह इसमें शामिल नहीं है तो उससे एक लाख रूपए की डिमांड की गई। युवक ने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर 70000 हजार रुपए पुलिसकर्मियों को दे दिए। उसने इस मामले में एसएसपी से शिकायत कर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव धनतीय निवासी राशिद खा पुत्र इसराइल खा ने बताया कि 10 मई को शाम को उसके घर पर दरोगा आए और उसे बताया कि वह गोकशी में लिप्त है। राशिद ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता है उसके पिता बीमार है जिनका इलाज करा रहा है और उनकी सेवा करता है। पुलिस वाले फिर भी नहीं माने इस दौरान पुलिस वालों ने उससे कहा कि वह अपने घर से पैसे मांगे जब तक उसे नहीं छोड़ा जाएगा। 

इस दौरान रशीद के पिता ने घर में रखे पत्नी की उसकी जेवर गिरवी डालकर पुलिस वालों को 70000 रुपए दिए। पुलिस वालों ने रुपए लेने के बाद उसे धमकी दिए कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो वह उसका एनकाउंटर कर देंगे तब से रशीद डरा हुआ है। आज इस मामले में राशिद ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: किसान पंचायत में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, की ये मांग

संबंधित समाचार