Lok Sabha Election 2024: बांदा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, लिखित आश्वासन के बाद शुरू हो सका मतदान
बांदा, अमृत विचार। नरैनी तहसील के नौगवां गांव के मजरा सुखारी पुरवा का मतदान केन्द्र नौगवा के बूथ संख्या 161 में है। गांव के मुन्ना, सुरेंद्र, रामकेश सहित दो सैकड़ा से अधिक लोगो ने आजादी के बाद से सड़क न बनने की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया की आजादी के बाद से सड़क न होने की वजह से बरसात के महीने में आवागमन ठप्प हो जाता है बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है। अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो वह अस्पताल नही पहुंच पाता है जिससे लोगो को भारी परेशानी होती है।
चुनाव बहिष्कार की सूचना पर तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार यशपाल सिंह सुखारी पुरवा गांव पहुंचे। ग्रामीणों को एक घंटे तक समझाया कहा कि सड़क बनवाई जाएगी। अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद मतदान शुरू हुआ। इस बूथ में 6:30 घंटे मतदान प्रभावित रहा।
