बरेली: दबंगों ने झोंका व्यापारी और उसके बेटे की आंखों में मिर्ची पाउडर, किया जानलेवा हमला...रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली अमृत विचार। दुकान से घर लौटते समय व्यापारी पर दबंगों ने हमला कर दिया। उसकी स्कूटी को रोकने के बाद पहले उसकी आंखों व उसके बेटे की आंखों में मिर्ची पाउडर डाला फिर दोनों को लाठी डंडे व सरियों से जमकर पीटा। इस मामले में व्यापारी की तरफ से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

थाना अलीगंज क्षेत्र के त्रिकुनिया निवासी नंदकिशोर गुप्ता ने बताया कि बीती रात वह उनका बेटा साहिल अपनी कन्फेक्शनरी की दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर उनके ही क्षेत्र के कुशाग्र ने उनकी स्कूटी को रोक लिया। दोनों ही पिता पुत्र को रोकने के बाद उनकी आंख में सबसे पहले मिर्ची पाउडर डाल दिया। उसके बाद उन पर सरिया व लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए। आरोपी जब फरार हुए थे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस मामले में नंदकिशोर गुप्ता की तरफ से कुशाग्र उसके भाई बबलू उर्फ विपिन समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: करंट लगने से लाइनमैन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार