बरेली के बैंककर्मी ने CM केजरीवाल को दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार...मेट्रो स्टेशनों पर लिखे मैसेज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 33 वर्षीय अंकित गोयल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मेट्रो स्टेशनों पर सीएम केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखे थे। 

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बरेली का निवासी बताया है। आरोपी सिविल लाइंस की मैन ब्रांच में कार्यरत है। बता दें, 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इंग्लिश में केजरीवाल को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज लिखा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है लेकिन केजरीवाल की कुछ रैलियों में शामिल हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक तौर पर कमज़ोर है, लेकिन ये जांच के बाद साफ होगा।

खबर जल्द अपडेट होगी...

यह भी पढ़ें- Bareilly News: शीशगढ़ में कोठी और बंगले वालों को दे दिए प्रधानमंत्री आवास, शिकायत पर जांच में पकड़ी गई गड़बड़ी

संबंधित समाचार