सपा प्रवक्ता ने BJP पर कसा तंज-लगता है पार्टी ने इलाहबाद और लालगंज की भीड़ नहीं देखी, छठे चरण में...
लखनऊ, अमृत विचार। इंडिया गठबंधन की प्रयागराज रैली में उमड़ी भीड़ और भगदड़ को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता भले ही इसे अराजकता ठहरा रहे होबन लेकिन विपक्ष इसे अपना जनता में बढ़ता विश्वास बता रहा है। बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा कि लगता है भाजपा ने भूतपूर्व इलाहाबाद(प्रयागराज) और लालगंज की भीड़ देखी नहीं है। अगर देख ली होती तो शायद उन्हें पता चल जाता कि हवा भाजपा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आज किसान हों, मजदूर हों, नौजवान हों, सब सड़क पर हैं और अपना हक मांग रहे हैं। सपा प्रवक्ता ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि छठे चरण में भी समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन, भाजपा से कहीं आगे नजर आएंगे।
वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की रैली में मची भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर निशाना साधा है। बुधवार को जौनपुर में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि उन्होने कहा कि जब सपा व कांग्रेस के लोग सत्ता के कोसों दूर हैं, तब भी अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे हैं। समाजवादी पार्टी में अभी रोज भगदड़, मारपीट, अराजकता व नूराकुश्ती दिख रही है। जब यह सत्ता में रहे होंगे तो कैसे उत्तर प्रदेश की जनता का खून चूसकर शोषण किया होगा, यह किसी से छिपा नहीं है।

सीएम योगी ने राजकीय इंटर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर में जनसभा ने उन्होने कहा कि एक तरफ रामभक्त हैं, जो राम के लिए सर्वस्व न्योछावर करते हुए भारत को ताकतवर बनाना चाहते हैं, दूसरी तरफ रामद्रोही राम के साथ ही भारत का विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -जौनपुर में सीएम योगी ने की जनसभा, कहा- सपा की रैलियों में भगदड़-मारपीट अराजकता का प्रतीक
