रायबरेली में बड़ा हादसा-गंगा नदी में डूबे भाई-बहन, बालिका का शव बरामद

रायबरेली में बड़ा हादसा-गंगा नदी में डूबे भाई-बहन, बालिका का शव बरामद

सरेनी/ रायबरेली, अमृत विचार। गंगा नदी के पास तरबूज लेने के लिए गए भाई बहन गहरे पानी में चले गए। आसपास के लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दोनों बच्चों की तलाश में जुटे स्थानीय लोगों ने गोताखोरों को बुलाया। साथ में डायल 112 को भी सूचना दी। काफी देर बाद बालिका का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया। वही लड़के का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे मुत्तु मजरे रालपुर गांव का है। 

बताया जा रहा है पूरे मत्तू रालपुर के रहने वाले रामनरेश का 11 साल का बेटा कृष्णा और 13 साल की बेटी गुड़िया घर से तरबूज तोड़ने की बात कहकर गंगा नदी की तरफ गए थे। इस बीच दोनों अचानक से डूबने लगे। काफी देर तक छटपटाते रहे, लेकिन बाहर निकलने में कामयाब नही हो सके। बच्चों को डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे नही मिले तो गोताखोर को तलाश के लिये बुलाया गया। साथ ही पुलिस के डायल 112 को भी सूचना दे दी गई। बच्चों की मां सीमा ने पुलिस को लिखित में देकर पूरे मामले की जानकारी दी और यह भी बताया कि उसकी बेटी गुड़िया का शव मिल गया है। लेकिन बेटे का अभी अता पता नही लगा है।

ये भी पढ़ें -गोंडा में दबंगों ने भूमि विवाद में फेंका बम,की फायरिंग-तीन घायल