Kannauj: पिता की हत्या कर बेटी बोली- 'पूरे परिवार को मारने की बनाई थी योजना...लेकिन नहीं हो सकी मसूंबों में कामयाब'
कन्नौज (छिबरामऊ), अमृत विचार। ग्राम विकास अधिकारी की हत्या का राज उनकी बेटी का मोबाइल खोलेगा। पुलिस ने उसका नंबर सर्विलांस पर लगाया तो आखिरी कॉल प्रेमी की ही निकली। अब पुलिस कॉल रिकार्डिंग निकलवाएगी, जिससे पता चलेगा कि उन दोनों के बीच क्या बात हुई थी? जिस पर उसने अपने पिता को ही मार डाला। वैसे पुलिस हिरासत में बेटी का कहना था कि उसकी योजना पूरे परिवार को खत्म करने की थी, वह कई दिनों से प्रयास कर रही थी।

सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम करमुल्लापुर में ग्राम विकास अधिकारी अजयपाल राजपूत की हत्या में नामजद उनकी बेटी और उसके प्रेमी हिमांशु यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने निधि और हिमांशु का मोबाइल फोन कब्जे में लिया है। दोनों के नंबरों की जब कॉल डिटेल निकलवाई गई तो आखिरी बातचीत उन्हीं दोनों के बीच हुई थी।
अब पुलिस उस बातचीत की रिकॉर्डिंग निकलवा रही है, जिससे पता चल सके कि आखिर दोनों के बीच क्या बात हुई थी? पुलिस हिरासत में दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। बेटी का कहना था कि उसने पूरे परिवार को खत्म करने की योजना बनाई थी, लेकिन भाई सिद्धार्थ के जाग जाने से वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी। अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए उसने इस कृत्य को अंजाम दिया है, जिस पर उसे कोई पछतावा नहीं है।
चाचा ने बेटी को बताया निर्दोष
ग्राम विकास अधिकारी अजयपाल राजपूत के छोटे भाई रामनिवास पुलिस में सिपाही हैं। उन्होंने आरोपी बेटी को निर्दोष बताते हुए कहा कि अकेली लड़की आरी के ब्लेड से हत्या कैसे कर सकती है? जरूर उसके साथ कोई और रहा होगा। उनके भाई की हत्या में रहस्य बना हुआ है, जिस पर पुलिस को सही तरीके से विवेचना करनी होगी। जिस लड़के ने नींद की गोलियां लाकर दीं, वह हत्या भी कर सकता है।
ग्राम विकास अधिकारी हत्याकांड में नामजद उनकी बेटी और प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। -अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक
यह भी पढ़ें- Kanpur: हैलट में जूनियर डॉक्टरों व तीमारदारों के बीच मारपीट, विवाद पर डॉक्टरों ने दिया यह तर्क...
