कासगंज: अभियान चलाकर सड़क किनारे से हटवाए गए वाहन, नियमों का उल्लंघन करने वाले 61 वाहनों के किए चालान

कासगंज: अभियान चलाकर सड़क किनारे से हटवाए गए वाहन, नियमों का उल्लंघन करने वाले 61 वाहनों के किए चालान

कासगंज, अमृत विचार। यातायात के नियमों का पालन करें। इस कार्य में कोई लापरवाही न बरतें। जरा सी भी लापरवाही की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह हिदायत यातायात पुलिस ने दी है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।

एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह द्वारा जिले में रोड किनारे खड़े वाहनों को हटवाया गया। साथ मार्ग को यातयात के लिए सुचारू कराया गया है। यातायता के नियमों के पालन के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सदिग्ध व्यक्ति, वाहनों को चैक किया गया। 

साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एंड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। यातायात प्रभारी ने बताया कि यातायात के नियमों के उल्लंघन पर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के चालान काटे गए हैं। 61 वाहनों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किए गए हैं। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।

ये भी पढे़ं- कासगंज: सांप के काटने से बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम