गंगा नदी के किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मीरजापुर, अमृत विचार। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गजिया मोहल्ले में गंगा घाट के किनारे अर्धनग्न अवस्था में शिवम 20 वर्ष का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। शिवम का शव मिलने के बाद उसकी दशा देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शिवम के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। शरीर पर चोट के निशान के साथ ही पीठ पर सिगरेट से जलाने की बात बताते हुए परिजन पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।

परिजनों की माने तो शिवम पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा निवासी कंतित घर से एक दिन पहले अचानक से गायब हो गया था। घर से निकलते समय वह पैंट शर्ट पहना हुआ था।  जबकि गंगा घाट के किनारे अंडरवियर पहने हुए उसकी अर्धनग्न अवस्था शव मिला है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची विंध्याचल कोतवाली पुलिस पुलिस ने आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए को भेजा जाना भी चर्चा का कारण बना हुआ है। चर्चाओं के अनुसार शिवम शर्मा बिगडैल किस्म के लोगों के संगत में था। बुधवार को वह घर से बिना किसी को बताए हुए निकला था। दूसरे दिन गुरुवार को घर से दूर गजिया गांव के गंगा घाट से उसका शव मिला। इस मामले में परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना विंध्याचल में तहरीर दी है। 

ये भी पढ़ें -अयोध्या: राम मंदिर के खंभे में बनी हनुमान जी की मूर्ति खंडित, तस्वीर वायरल

संबंधित समाचार