प्रयागराज: अफजाल अंसारी के मामले की सुनवाई अब 27 मई को

प्रयागराज: अफजाल अंसारी के मामले की सुनवाई अब 27 मई को

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट में गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के मामले में गुरुवार को भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। लगभग डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की एकलपीठ ने मामले को आगामी 27 मई 2024 के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। 

गत चार दिनों से लगातार चल रही सुनवाई के दौरान अंसारी के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा और गैंगस्टर मामले में गाज़ीपुर एमपी/ एमएलए कोर्ट द्वारा मिली 4 साल की सजा को रद्द करने की मांग की। वहीं राज्य सरकार और पीयूष राय के अधिवक्ताओं ने भी अपने तर्क प्रस्तुत किये और अफजाल अंसारी की सजा बढ़ाने की मांग की।

ये भी पढ़ें -कानपुर में पीड़िता ने लगाया आरोप-फेसबुक पर दोस्ती कर दरोगा ने किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
 

ताजा समाचार