कानपुर में पीड़िता ने लगाया आरोप-फेसबुक पर दोस्ती कर दरोगा ने किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज 

पीड़िता का आरोप, शादीशुदा होने की बात छिपाकर दिया शादी का झांसा, विरोध करने पर खुद और एक महिला से फोन पर दिलाई गई धमकी

कानपुर में पीड़िता ने लगाया आरोप-फेसबुक पर दोस्ती कर दरोगा ने किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज 

कानपुर, अमृत विचार। कभी सब्जी विक्रेता को आत्महत्या के लिए उकसाने, कभी नारियल वाले से जबरन वसूली करना और कहीं महिला उत्पीड़न के मामले को लेकर कमिश्नरेट पुलिस चर्चा में है। कमिश्नरेट में तैनात एक दरोगा ने फिर से वर्दी पर दाग लगाकर अफसरों की किरकरी करा दी है। इस बार आरोप उपनिरीक्षक पर दुष्कर्म और धमकाने का लगा है। पीड़िता ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विभागीय जांच बैठा दी है। 

बिठूर में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि पुलिस लाइन में तैनाती के दौरान उपनिरीक्षक सचिन कुमार मोरल ने शादी का झांसा देकर उससे फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की थी। इसके बाद उसे हरबंश मोहाल के लोकमन मोहाल तिलियाना में अपने कमरे में ले जाकर शारारिक संबंध बनाए। इस दौरान कई बार अपनी मां से भी फोन पर बात करके शादी का भरोसा दिलाया। कहा कि वो ही उनके घर की बहू बनेगी। आरोप है, कि करीब 10 महीने तक शादी का झांसा देकर जबरदस्ती संबंध बनाता रहा। शादी का दबाव बनाने पर मुकर गया। इसके बाद कहा ज्यादा बोली तो मार दूंगा। युवती का कहना था कि उसके पिता का निधन हो चुका है। घर पर मां और बड़ी बहन रहती हैं। दोनों की उसके ऊपर ही जिम्मेदारी है। इसके बाद भी दरोगा का दिल नहीं पसीजा और कहा कि अगर अब दोबारा फोन किया या किसी भी तरह से संपर्क करने का प्रयास किया तो जान से मार दूंगा। 

पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले की जांच एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह को दी। एसीपी ने जांच में सब इंस्पेक्टर पर लगे आरोप सही पाए। इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामले में हरबंश मोहाल पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार मोरल और धमकी देने वाली महिला अभिलाषा के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता का आरोप था कि दरोगा सचिन मोरल का पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी ने भी दरोगा के ऊपर मुकदमा कर रखा है। इन सभी बातों को छिपाकर दरोगा ने झांसे में लिया। 

वर्जन- 
थाना हरबंश मोहाल में एक पीड़िता ने प्रार्थना देकर आरोप लगाया गया था कि मेरठ के रहने वाले पुलिस सब इंस्पेक्टर जो कमिश्नरेट में तैनात हैं, इनके द्वारा बात की गई और यौन शोषण किया गया। पुलिस अफसरों ने मामले को संज्ञान लेकर दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी समेत अन्य कार्रवाई की जाएंगी। -हरीश चंदर, एडिशनल सीपी 

ये भी पढ़ें -मुंबई: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद लगी आग, चार लोगों की मौत...56 घायल

ताजा समाचार

Eid Ul Adha 2024: बकरीद कल, कानपुर में छतों से होगी नमाजियों की सुरक्षा, गेटों पर लगेंगे मेटल डिटेक्टर, कैमरों से होगी निगरानी
आगरा: हीरा कारोबारी से टप्पेबाजी...बोले- टायर में हवा कम है, कार से उड़ाया 1 करोड़ के हीरों से भरा बैग
कुंभ नगरी भीषण गर्मी से निपटने के लिए अलर्ट, सरकारी अस्पतालों में बनाए गए विशेष वार्ड, टोल फ्री नंबर भी किया जारी
बाराबंकी: नगर पंचायत टिकैतनगर के रिक्त पदों पर उपचुनाव 8 जुलाई को, तैयारियां शुरू 
अमरोहा: पशुधन कल्याण मंत्री ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण, अधिकारियों को फटकारा
Exclusive: UP दर्शन कराएगा कानपुर में बनने वाला थीम पार्क; राम मंदिर, ताजमहल व झांसी के किले समेत इन जगहों की मिलेगी झलक...