Kanpur: नवीन मार्केट व नयागंज में खोले गए रास्ते; कानपुर मेट्रो के कदम से लोगों को ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर मेट्रो ने चुन्नीगंज और बड़ा चौराहा के बाद अब नवीन मार्केट और नयागंज स्टेशन के निकट भी सड़क के कुछ हिस्सों को री-स्टोर करने के बाद जनता के लिए खोल दिया है। कुछ समय से कानपुर मेट्रो अपनी परियोजना से जुड़ी सभी सड़कों को बेहतर बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। 

शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक नवीन मार्केट और नयागंज में हाल ही के दिनों में मेट्रो की ओर से चरणबद्ध ढंग से सड़क के कुछ भागों को खोला गया, जिससे जनता को काफी राहत मिली है। इससे पहले बड़ा चौराहा और चुन्नीगंज में भी सड़क के कुछ हिस्से खोले जा चुके हैं। इन सड़क मार्गों के खुलने से माल रोड पर यातायात सुगम बनाने में मदद हुई है। 

सड़कों के सुधार और निर्माण कार्य मेट्रो के कार्य के समानांतर ही किये जा रहे हैं। हाल के महीनों में बारादेवी से नौबस्ता तक और चुन्नीगंज-नयागंज अंडरग्राउंड सेक्शन से जुड़े विभिन्न स्थानों से बैरीकेडिंग हटने के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आई है। इन सभी कार्यों के साथ-साथ कानपुर मेट्रो की ओर से धूल उत्सर्जन के शमन के लिए भी सतत रूप से प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कानपुरवासियों को मुंबई की तर्ज पर मिलेगी बिजली, कटौती होने पर 1 मिनट के भीतर आएगी...भीषण गर्मी में लोग नहीं होंगे परेशान

संबंधित समाचार