बरेली: फौजी ने पत्नी की छुरी से काटी कलाई, उंगलियों पर चलाई मशीन...पति और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली: फौजी ने पत्नी की छुरी से काटी कलाई, उंगलियों पर चलाई मशीन...पति और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

नवाबगंज, अमृत विचार। नवाबगंज के तुमड़िया गांव में छुट्टी पर आए फौजी ने दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। पहले छुरी से पत्नी की बाएं हाथ की कलाई काट दी और फिर उंगलियों पर सिलाई मशीन चला दी। इसके बाद दीवार में सिर मारा।

उसने जबरन प्रेमी से बात करने की बात कहलाते हुए वीडियो बनाया। इसके बाद भाई को फोन कर कहा कि तेरी बहन को मारकर डाल दिया है उठाकर ले जा। नवाबगंज थाना पुलिस ने पति और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हाफिजगंज के गांव चौखंडी निवासी नारायन लाल की बेटी नीलम कुमारी ने नवाबगंज थाने पर दिए शिकायती पत्र में बताया कि 23 अप्रैल 2021 को उनका विवाह नवाबगंज के गांव तुमड़िया के फौजी मुकेश कुमार से हुआ था। उसे एक आठ माह का पुत्र है। उसने आरोप लगाया कि उसका पति प्रेमिका से शादी करने के लिए उसकी जान लेना चाहता है। आरोप है कि उसका पति 12 मई को छुट्टी लेकर घर आया है। 

21 मई को रात करीब एक बजे पति ने उस पर धारदार छुरी से हमला कर दिया जिससे उसके बाएं हाथ की कलाई कट गई। इसके बाद पति ने सिलाई मशीन उसकी उंगलियों पर चला दी। इसके बाद सिर दीवार में मारा और बूट से भी हमला किया। उसकी बाएं आंख के नीचे की हड्डी भी टूट गई है।

आरोप है कि पति ने इसके बाद उसके चेहरे पर चाकू से कई प्रहार किए। एसएचओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि मामले में पति और सास पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही मेडिकल कराया गया है, उसके आधार पर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: गर्म हवाओं से आंखों में हो रही जलन, कंजेक्टिवाइटिस के बढ़े मरीज...ऐसे रखें ध्यान

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: खूब चला नोटिस...चेतावनी और निलंबन का खेल, लक्ष्य से पिछड़ी गेहूं खरीद, 13.43 फीसदी में ही छूटे पसीने 
बाराबंकी: समुदाय विशेष के लोगों भाजपा कार्यकर्ता को पीटा, सात पर केस दर्ज-गांव में भारी पुलिस बल तैनात
एलन मस्क के बाद अब अखिलेश यादव ने भी EVM पर उठाया सवाल, बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
लखीमपुर-खीरी: फायरिंग और पथराव मामले में 5 लोग नामजद, 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kanpur: MSME सेक्टर के लिए लांच होगा सुविधा व सहायता पोर्टल, एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी, स्टार्टअप को लगेंगे पंख
किच्छा: पड़ोसी महिला ने नाबालिग को युवक के साथ कमरे में बंद कर लगाया ताला...फिर हुआ ये..